बाबूलाल">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B2_%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%80">बाबूलाल
मरांडी शनिवार को अपने पैतृक गांव कोदईबांक जाने के क्रम में बेंगाबाद और देवरी में आयोजित होली मिलन समारोह में आये. मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही होली का त्योहार मनाना चाहिए. होली का त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ाता है. इस त्योहार का पूरा आनंद लें. लेकिन कोरोना नियमों का भी ध्यान रखें. देखें वीडियो-
कोरोना से रहें सतर्क
उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास और सूझ-बूझ के कारण हमने पिछले वर्ष कोरोना को मात दिया है. इससे विश्व में सबसे कम मामले भारत में आए थे. इस वर्ष कोरोना ने एक बार फिर पांव फैलाना शुरू कर दिया है. इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के निर्देश और गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. इस दौरान मरांडी ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय है. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंकऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/mayor-may-also-dispute-with-councilors-after-city-commissioner-angry-councilors-will-complain-to-the-government/43146/
https://lagatar.in/after-the-statement-of-congress-state-president-differences-in-uddhav-government-came-out-clearly/43150/
https://lagatar.in/holi-market-is-the-only-made-in-india-product-due-to-ban-on-chinese-products/43136/
Leave a Comment