Ranchi : झारखंड की सियासत में नया विवाद खड़ा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने फेसबुक और एक्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने दावा किया है कि मंगलवार की रात एसीबी गुपचुप तरीके से उत्पाद विभाग से भारी मात्रा में कागजात ले गई.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 29, 2025
मंगलवार की रात एक चौंकाने वाली घटना की जानकारी मिल रही है। हमें बताया गया है कि उत्पाद विभाग से एसीबी द्वारा भारी मात्रा में कागजात रात के अंधेरे में ले जाए गए। यह किसी भी प्रकार की सामान्य डे-टू-डे प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था, बल्कि…
कार्रवाई में डीजीपी का सीधा हस्तक्षेप का आरोप
मरांडी ने इस कार्रवाई को संदिग्ध बताते हुए कहा कि यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से गुप्त तरीके से की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई में राज्य में अवैध रूप से पद पर बैठे डीजीपी का सीधा हस्तक्षेप और निगरानी रही.
सीएम से मामले की जांच की मांग
मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीधा सवाल पूछा कि क्या यह कार्रवाई उनकी जानकारी और सहमति से हुई है. उन्होंने मांग की कि जनता के हित में पूरे मामले की जांच हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी साक्ष्य नष्ट न हो. मरांडी ने चेतावनी दी कि चाहे खेल कितना भी गुप्त क्यों न हो, एक दिन सुराग जरूर मिलेंगे और पूरा मामला बेनकाब होगा.
बाबूलाल मरांडी के क्या लगाये आरोप :
- आधी रात को एक ट्रक भरकर कागजात हटाए गए.
- कार्रवाई के पीछे भ्रष्टाचार और घोटालों के सबूत मिटाने की साजिश हो सकती है.
- यह कदम कुछ चुनिंदा अधिकारियों और राजनीतिक सरगनाओं को बचाने के लिए उठाया गया है.
- ED और CBI की संभावित कार्रवाई से पहले महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास किया गया.
- पहले भी एसीबी कुछ ऐसे फाइल उठा चुकी है, जिससे शराब दुकानों के आवंटन में बाधा आई और राजस्व हानि की आशंका बनी.
Leave a Comment