Search

बाबूलाल मरांडी ने फर्जी आधार कार्ड के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई

Ranchi : झारखंड के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने फर्जी आधार कार्ड के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उनका कहना है कि यह सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि इसे लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे गंभीर अपराधों के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

 

मरांडी ने बताया कि हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ ऐसा ही मामला सामने आया. पश्चिम बंगाल के साहिल अली ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसकी उम्र और धर्म दोनों बदल दिए गए थे. उन्होंने कहा कि यह मामला फर्जी आधार कार्ड के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है.

 

उन्होंने चेतावनी दी कि झारखंड जैसे राज्यों में भी फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले संगठित गिरोह सक्रिय हैं. पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन गंभीर खुलासों के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई या जांच के निर्देश नहीं दिए हैं.

 

मरांडी ने आग्रह किया कि यदि ऐसे मामलों पर तुरंत सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो अपराधों का सिलसिला बढ़ सकता है, जिससे झारखंड और पूरे देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द पर गंभीर खतरा मंडराने लगेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp