Search

बाबूलाल मरांडी ने किया कान्हा हाईवे किचेन का उद्घाटन, लोगों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन

Ranchi: रांची के कांके रोड में बुधवार को कान्हा हाईवे किचेन का उद्घाटन किया गया. कांके रोड के होचर स्थित रिंग रोड के पास हाईवे किचन का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने किया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और कान्हा हाईवे किचन के संचालक शुभेंदु कुमार मौजूद थे. इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रिंग रोड पर कोई ढाबा नहीं था. यहां कान्हा हाईवे किचन खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कहा कि वह अक्सर इस रोड से गुजरते हैं. अब उन्हें रुकने का एक बहाना भी मिल गया है. इसे भी पढ़ें-  गोवा">https://lagatar.in/mamata-banerjees-speech-in-goa-mentions-bengali-gujarati-hindu-brahmin/">गोवा

में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला          

बाबूलाल मरांडी ने कहा - यहां पर रुक कर भोजन करेंगे

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब वह जब भी रिंग रोड होकर जाएंगे तो कान्हा हाईवे किचन पर जरूर रुकेंगे. यहां पर रुक कर भोजन करेंगे. कान्हा किचन हाईवे के संचालक शुभेंदु कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि होटल में वेज के साथ नॉन वेज भी उपलब्ध रहेगा. सभी सही दामों में उपलब्ध रहेंगे. मैं पहले से ही रिंग रोड हाईवे में ऐसे होटल की व्यवस्था करना चाहता था, जो आज कर दिया. यहां आने वाले लोगों को फ्रेश और उचित मूल्य पर स्वादिष्ट और अच्छा भोजन मिलेगा. होटल और मेडिकल होने के कारण मैंने करीब 2 से ढाई सौ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है. आगे भी मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं और लोगों को रोजगार दूं. इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा           
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp