Search

पीड़ित दलित परिवार से मिले बाबूलाल मरांडी, जमीन वापस दिलाने की मांग

Jamtara: चिरूडीह गांव के पीड़ित दलित परिवार से जुड़ा मामला बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को परिवार से मिलने भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B2_%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%80">बाबूलाल

मरांडी भी चिरूडीह पहुंचे. परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब चिरूडीह गांव के पीड़ित दलित परिवार को जमीन और घर वापस दिलाने में मदद करे. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://english.lagatar.in/ramgarh-police-revealed-mahesh-murder-case-one-arrested/46663/">रामगढ़

पुलिस ने महेश हत्याकांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

बाबूलाल ने कहा जल्द हो गिरफ्तारी

कहा कि न्याय नहीं मिलने पर भाजपा की स्थानीय कमेटी चिरूडीह गांव जायेगी. पीड़ित दलित परिवार के घर व जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए कूच करेगी. कहा कि जिन दबंगों ने पीड़ित परिवार की जमीन और घर पर कब्जा किया है, उनके विरूद्ध अनुसूचित जाति व जनजाति उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जल्द गिरफ्तार किया जाय. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://english.lagatar.in/bihar-technical-service-commission-vacancies-for-584-posts-apply-soon/46581/">बिहार

टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन देखें वीडियो-     

गरीबों पर हो रहा जुल्म

उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार की महिलाएं बच्चों के साथ खुले आसमान में रहने के लिए विवश हैं. पिछले नौ दिनों से पुराना अनुमंडल कार्यालय के पास धरना दे रहे हैं. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. गरीबों पर जुल्म हो रहा है. लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. इसे भी पढ़ें-  बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-school-operators-are-not-in-fear-of-the-government-nursery-schools-are-running-indiscriminately/46672/">बोकारो:

स्कूल संचालकों में नहीं है सरकार का खौफ, धड़ल्ले से चल रहे हैं नर्सरी https://english.lagatar.in/central-sarna-committee-asks-for-permission-for-sirhul-puja-and-ritual-program-from-cm/46654/

https://english.lagatar.in/mukhyamantri-protsahan-yojana-apply-for-7500-or-5000-rupees-with-10-certificates-to-the-district-welfare-officer/46657/

https://english.lagatar.in/hemant-government-has-no-measures-to-prevent-corona-left-the-public-to-god-bjp/46664/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp