Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन प्रकरण के बाद सियासी हलचल को देखते हुए बाबूलाल मरांडी को दिल्ली तलब किया गया था, फिलहाल झारखंड भाजपा के कई टॉप लीडर दिल्ली में ही हैं.
अर्जुन मुंडा ने कहा, चंपाई सोरेन का भाजपा में आना शुभ संकेत
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा है कि आदिवासियों के बीच में सिर्फ वोट की राजनीति करना स्वीकार्य नहीं है. सत्ता लोलुपता के लिए एक आदिवासी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया है. नीति और सिद्धांत के साथ पूरे देश में आदिवासियों को संगठित करने की दृष्टि से एक बड़े कदम के तहत चंपाई सोरेन का भाजपा में आना एक शुभ संकेत है.