Ranchi : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम को पत्र लिख करके सवाल उठाया है कि उत्पाद विभाग में मौजूद कागजातों को आधी रात में एसीबी ने क्यों हटाया. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने यह काम रात के अंधेरे में क्यों किया. यह काम संदिग्ध तरीके से क्यों की गई. कहीं इससे राजस्व को नुकसान तो नहीं पहुंचाया जा रहा.
बाबूलाल मरांडी ने अपने पत्र में लिखा है कि एसीबी की इस कार्रवाई से बहुत सारे सवाल खड़े हो गए हैं. पहले भी एसीबी द्वारा कुछ फाइलों को हटा दिये जाने के कारण शराब दुकानों के आवंटन में दिक्कतें आयीं. इससे राजस्व का नुकसान हुआ. कहीं ऐसा तो नहीं एसीबी संचिकाओं को जब्त करके दस्तावेजों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष के सवाल
- आखिरकार एक ट्रक कागजात आधी रात को ही क्यों हटाए गए? इसका उद्देश्य क्या था?
- क्या उत्पाद विभाग एवं एसीबी के भीतर किसी बड़े भ्रष्टाचार के खेल की तैयारी चल रही है? इसकी जांच होनी चाहिए।
- क्या यह कार्रवाई कुछ चुनिंदा अधिकारियों एवं राजनीतिक सरगनाओं को बचाने के उद्देश्य से की गई है? इसकी जांच आवश्यक है.
Leave a Comment