प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में महानगर कार्यालय,रातू रोड से दुर्गा मंदिर चौक तक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक मौन जुलूस निकाला गया.
Ranchi : प्रदेश भाजपा ने आज आपातकाल लगाये जाने के दिन 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश के सभी 27 सांगठनिक जिलों में गोष्ठी आयोजित कर वक्ताओं ने आपातकाल की चर्चा की तथा देश की नई पीढ़ी को इसे जानने और समझने का आहवान किया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में तानाशाही और भ्रष्टाचार है. 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के द्वारा देश में लागू आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का एक काला अध्याय है.
आज लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने का ढोंग, नाटक करने वालों ने भारत से लोकतंत्र को ही समाप्त करने की कोशिश की. ये वही कांग्रेस है जिसने अपने हित में बार बार संविधान में संशोधन किए. तानाशाही रवैया ऐसा कि केवल आपातकाल ही नही लगाया बल्कि अपने शासन का दुरुपयोग करते हुए 100 से ज्यादा बार चुनी हुई सरकारों को गिराकर राष्ट्रपति शासन लगाया.
मनमोहन कैबिनेट के निर्णय को चौराहे पर फाड़ने की बात याद दिलाई
मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी संविधान की बात करते हैं. उन्हें अपनी मनमोहन सरकार के कैबिनेट के निर्णय को चौराहे पर फाड़ने की बात याद रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के द्वारा इंदिरा गांधी ने जनता के साथ क्रूरता की पराकाष्ठा की. प्रेस तक की आजादी छीन ली. कांग्रेस के कुकृत्य के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डाल दिया गया. लाखों लोगों पर झूठे मुकदमे लगाये गये. जबरन नसबंदी कराई गई. कांग्रेस का यही चरित्र आज भी है. झूठ फरेब,भ्रष्टाचार ,सदन में हंगामा,असंवैधानिक आचरण,संवैधानिक संस्थाओं की आलोचना ये सब की पुनरावृति कांग्रेस जब भी अवसर आता है करने से नहीं चूकती.
कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर छटपटा रही
मरांडी ने कहा कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर छटपटा रही है. अब सदन में प्रोटेम स्पीकर पर भी हंगामा कर रही. इनके बयान सिलेक्टिव होते हैं. अपने सहयोगियों पर भी कही समर्थन तो कहीं प्रबल विरोध का नाटक करते हैं. जनता इनके इस चरित्र को समझ चुकी है. इसलिए राहुल गांधी सत्ता में कभी नहीं आ सकते. ये चोर चोर चिल्ला कर अपनी चोरी को छुपाना चाहते हैं. कांग्रेस के इस पाप को जनता के बीच ले जाएं,गांव गांव टोले गलियों घरों तक ले जाएं.
आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
विचार गोष्ठी में आपातकाल के दौरान मीसा कानून के तहत जेल जाने वाले रांची के विधायक सीपी सिंह, पूर्व विधायक राम चंद्र नायक, भगवान प्रसाद, उमाशंकर केडिया, प्रेम मित्तल, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, शिव गोविंद पांडेय, राधेश्याम अग्रवाल, यतींद्र लाल दास, जगन्नाथ महतो एवं भोला नाथ मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में महानगर कार्यालय,रातू रोड से दुर्गा मंदिर चौक तक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक मौन जुलूस निकाला गया.
किसने क्या कहा
सीपी सिंहः आपातकाल के दिनों की आपबीती बताई एवं कांग्रेस की बर्बरता को बखान किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी संविधान को खतरे में डाल दिया था आज वही लोग संविधान लेकर घूम रहें हैं. उन्होंने ऐसे लोगों एवं पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत बताई.
नवीन जायसवालः कांग्रेस की नीतियां हमेशा जनविरोधी रही हैं. कांग्रेस ही देश में लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन है. हमें ऐसी सोच वाली पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है.