Ranchi : बरहेट से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम, लिट्टीपाड़ा से बाबूधन मूर्मु, महेशपुर विस सीट से नवनीत हेंब्रम और टुंडी से विकास महतो ने नामांकन के अंतिम दिन पर्चा भरा. नामांकन सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने और घुसपैठ रोकने के लिए एनआरसी लागू करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य में झामुमो-कांग्रेस के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर उनके अवैध दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं, जो राज्य के लिए गंभीर खतरे के संकेत हैं,
बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर चिंता जताई
उन्होंने 1951 के जनगणना के आंकड़ों को पेश करते हुए आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर चिंता जताई. कहा कि राज्य में जनजातीय आबादी 36 फीसदी थी, जो 2011 की जनगणना में घटकर 26 फीसदी रह गयी है. वहीं मुसलमानों की आबादी 9 फीसदी से बढ़कर लगभग 14.5 फीसदी तक जा पहुंची है. कहा कि राज्य में आज हिंदुओं की आबादी भी लगभग 7फीसदी घटकर 88फीसदी से 81फीसदी पर पहुंच गयी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा समेत 6 जिलों से 16 फीसदी जनजातीय समुदाय की आबादी कम हुई है. वहीं मुस्लिमों की आबादी में 13फीसदी की वृद्धि हुई है.
साहिबगंज और पाकुड़ में तो मुस्लिमों की संख्या सबसे ज्यादा 35 फीसदी बढ़ी
उन्होंने कहा कि साहिबगंज और पाकुड़ में तो मुस्लिमों की संख्या सबसे ज्यादा 35फीसदी बढ़ी है. संथाल परगना क्षेत्र में मुस्लिम युवक आदिवासी बहनों से विवाह कर डेमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर किया जायेगा. कहा कि भाजपा जो बोलती है वह करती है. हेमंत सरकार ने पांच लाख नौकरी, चूल्हा खर्च जैसे वादे कर राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो राज्य के 2 लाख 87 हजार पद भरे जायेंगे. महिलाओं को गोगो दीदी योजना से 2100 रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे.
झारखंडियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिये जायेंगे
झारखंडियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में त्योहार के समय 2 गैस सिलेंडर मुफ्त में दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पीएम आवास राज्य के गरीबों तक पहुंचने नहीं दिये, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में 21 लाख लोगों को पीएम आवास का लाभ दिया जायेगा. इस सरकार को सबक सिखाने के लिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.