Search

बाबूलाल मरांडी ने सीएम से कहा, अनुराग गुप्ता के खिलाफ जांच बैठाइए

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से निशाने पर लिया है. सीएम से कहा है कि पूर्व डीजीपी के खिलाफ जांच बैठाइए, नहीं तो मेरी बात लिखकर रख लीजिये कि ऐसे और कई लोग आपके इर्द-गिर्द अभी भी घूम रहे हैं, जो आपको बराबर डर दिखाते रहेंगे और आगे ब्लैकमेल करेंगे. एकबार हिम्मत दिखाइए.

 

 

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि अनुराग गुप्ता जैसा भ्रष्ट डीजीपी झारखंड बनने के बाद कभी बना ही नहीं था. सरकार में शामिल प्रमुख राजनैतिक दल कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के कई दिनों पहले का है.

 

जब आपका ही कब्र खोदने लगा, तब आपकी नींद खुली

बाबूलाल ने आगे लिखा कि जनता बहुत समझदार होती है. लगातार मेरे द्वारा अवैध डीजीपी के खिलाफ आवाज उठाने पर भी आपके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. सदन से सड़क तक आवाज उठाई गई. लेकिन आप अपनी जिद्द पर अड़े रहे. मामला न्यायालय तक गया, लेकिन आप अपने हठ पर डटे रहे.

 

जब आपका पाला पोसा हुआ ये अपराधी प्रवृत्ति का आदमी अंदर-अंदर आपका ही कब्र खोदने लगा तो आपकी नींद खुली है. अवैध डीजीपी रहे अनुराग गुप्ता के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कराने की हिम्मत दिखाइए. 


ठीक से जांच हुई तो पुलिस अफसरों के कारनामे उजागर होंगे 

झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में अच्छे अफसर भी भरे पड़े हैं. इनसबों के बीच इस बात की चर्चा है कि झारखंड में राज्य सेवा से लेकर कई आईएएस अफसर भ्रष्टाचार के लिये जेल की हवा खा चुके हैं. लेकिन एक भी भ्रष्टाचारी आईपीएस या पुलिस अफसर पर न तो कार्रवाई हुई और न ही कोई जेल गया. जबकि अगर ठीक से जांच हो जाये तो उजागर हो जायेगा कि कुछ पुलिस अफसरों ने राज्य में भ्रष्टाचार का कैसा-कैसा कीर्तिमान बना रखा है?

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp