Search

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोपः सीएस को ईडी का लिखा पत्र नोटों की गड्डी में मिला

Ranchi : ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से नोटों की बरामदगी के बाद भाजपा आक्रामक है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है. मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर आरोप लगाया है कि ग्रामीण विकास विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर ईडी ने जो पत्र मुख्य सचिव को लिखा था. वह पत्र जहांगीर आलम के घर से मिला है. यह गंभीर मामला है. इससे जाहिर होता है कि ग्रामीण विकास विभाग के शीर्ष अधिकारी भी संजीव लाल से मिले हुए हैं. मरांडी ने लिखा हैः ईडी ने राज्य के मुख्य सचिव को गोपनीय पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था. मुख्य सचिव ने ईडी के पत्र का संज्ञान लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को कारवाई करने का आदेश दिया. विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे वही पत्र जहांगीर के यहां से बरामद हुआ. यह राज्य के भ्रष्ट मंत्रियों व अधिकारियों की निर्लज्जता को जाहिर करता है. जिस पत्र के आधार पर कार्रवाई होनी थी, उसे ही दबाकर भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने का धंधा चलता रहा. https://twitter.com/yourBabulal/status/1787443335902158906

बाबूलाल ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की है. ताकि पता चल सके कि ईडी की गोपनीय चिट्ठी किन-किन लोगों के पास से गुजरते हुए नोटों के बंडल के बीच पहुंच गई. कहा है कि ग्रामीण विकास सचिव ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की और वह पत्र किसको दिया? इसे भी पढ़ें -BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-eds-additional-joint-director-kapil-raj-reached-the-residence-of-alamgirs-pa-assistant-jahangir/">BREAKING:

ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे आलमगीर के PA के सहायक जहांगीर के आवास पर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp