Ranchi: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को पत्र लिखकर धनवार विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी को दूर करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूरदराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें –हिंदपीढ़ी के फिरोज अली ने की थी कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी, सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार इनाम
32 स्वीकृत पद, मात्र 6 डॉक्टर मौजूद
अपने पत्र में मरांडी ने उल्लेख किया कि धनवार क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों के 32 स्वीकृत पद हैं, लेकिन केवल 6 डॉक्टर ही नियुक्त हैं. इनमें से भी कुछ डॉक्टर दूसरे स्थानों पर प्रतिनियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि तिसरी रेफरल अस्पताल और गांचा स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति काफी खराब है. वहीं माल्या और बलहारा स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी डॉक्टर नियुक्त नहीं हैं.
इलाज के लिए 90 किमी दूर जाना मजबूरी
मरांडी ने पत्र में लिखा कि डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए गिरिडीह जिला अस्पताल जाना पड़ता है, जो धनवार से करीब 90-95 किमी दूर है. गरीब मरीजों को इतनी दूरी तय करना मुश्किल हो जाता है, जिससे इलाज में देरी होती है और उनकी स्थिति और खराब हो जाती है.
सरकार पर उठाए सवाल, समाधान की मांग
उन्होंने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने नई सरकार से अपेक्षा जताते हुए आग्रह किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वीकृत पदों के अनुरूप डॉक्टरों की त्वरित नियुक्ति की जाए.
जनहित में तत्काल कार्रवाई की अपील
मरांडी ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि हर नागरिक को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाई जाए.
इसे भी पढ़ें –