Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चल रही कार्रवाई के कारण झारखंड (Jharkhand) के सत्ता पक्ष झामुमो (JMM) और विपक्ष भाजपा (BJP) के कुछ नेताओं की स्थिति खराब है. निर्दलीय विधायक सरयू राय (MLA Saryu Roy) खुल कर खेल रहे हैं. ताजा मामला यह है कि सरयू राय ने गुरुवार को दो ट्वीट किये. एक तरह उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को चुनौती दे डाली. सरयू राय ने लिखा कि अपने पुराने बयानों पर गौर करें औऱ प्रेम प्रकाश के भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिये ईडी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से कहें. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने बुधवार की रात 8.29 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा था कि
ईडी के दबिश के बाद आपके कई बड़े-छोटे दाग़दार अधिकारियों-बिचौलियों के कारनामों की चर्चा लोगों की ज़ुबान पर है. अब तक आपने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? आप इतना डर क्यों रहे हैं ?कही इनके मुंह खोलने का डर तो नहीं सता रहा?
नेताओं का एक बार फिर से बयानों के वार शुरू हो गया
उल्लेखनीय है कि आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता तब परेशान होने लगे जब यह सवाल पूछा जाने लगा कि पूजा सिंघल को क्लीन चीट रघुवर (Raghuwar Das) की सरकार में ही दिया गया था. तो क्या रघुवर सरकार में पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार की भी जांच होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश (MP Deepak Prakash) को यह कहना पड़ा कि वह पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच कराने की मांग करते हैं.
इस बीच बुधवार को ईडी ने सरकार के करीबी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापामारी की. साथ ही प्रेम प्रकाश को हिरासत में भी ले लिया. एक बार फिर से विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बयानों के वार शुरू हो गया हैं.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : प्रेम प्रकाश के करीबी बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा
गुरुवार सुबह सरयू राय ने दो ट्वीट किये
गुरुवार की सुबह 6.52 बजे और 7.15 बजे सरयू राय ने दो ट्वीट किये. पहले ट्वीट में सरयू राय ने लिखाः प्रेम प्रकाश को हिरासत में लेने के बाद ईडी राज्य के पूर्व सीएम, उनके मुख्य सचिव, ओएसडी, प्रेस सह राजनीतिक सलाहकार से भी पूछताछ करें. प्रेम के वाराणसी वाले ठिकाने से मिले अचल संपत्ति में निवेश के कागजातों, स्कूलों में अंडा एवं आंगनबाड़ी में रेडी-टू-ईट फूड की सप्लाई के कागजात भी जांचें.
सरयू राय यहीं नहीं रूके. उन्होंने 23 मिनट बाद दूसरा ट्वीट किया. यह ट्वीट बाबूलाल मरांडी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया. बाबूलाल मरांडी को संबोधित करते हुए सरयू राय ने लिखाः
पूर्व की सरकार (रघुवर दास की सरकार) के सीएमओ के भ्रष्टाचार के बारे में दिये गये अपने बयानों पर गौर करें. उनकी जांच के लिये भी ईडी से कहें. उस शासन में मशहूर तीन आर (R) के साथ अंडा-शराब- रेडी टू ईट फूड सप्लाई कारोबार में प्रेम प्रकाश की साझेदारी के बारे में पीएम मोदी को बताएं.
रघुवर सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाये थे
उल्लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव तक झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) पार्टी के प्रमुख थे. रघुवर दास की सरकार में वह विपक्ष में थे. उन्होंने रघुवर सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाये थे. चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा ने उन्हें विधायक दल का नेता बनाया हैं. अब उनके लिये तब असहज स्थिति बन जाती है कि जब वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों पर वार करते हैं. क्योंकि वे वही लोग हैं जो रघुवर सरकार में भी ताकतवर थे और बाबूलाल खुद उन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. हेमंत सरकार में ताकतवर व भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे लोगों में अधिकांश वही हैं, जो रघुवर सरकार में भी महत्वपूर्ण थे. बात चाहे पूजा सिंघल की हो, विशाल चौधरी की हो या प्रेम प्रकाश की.
इसे भी पढ़ें –प्रेम प्रकाश को साथ लेकर ईडी टीम देर रात तक करती रही छापेमारी