Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. बाबूलाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि गोड्डा जिले की एक घायल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर बार-बार कॉल किया, लेकिन समय पर कोई सहायता नहीं मिल पाई. अंतत: मजबूरी में परिजनों को चारपाई के सहारे महिला को अस्पताल पहुंचाना पड़ा.
आगे लिखा कि यह घटना हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती है. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए किये जा रहे दावों के बावजूद, ऐसी घटनाएं समाज के लिए पीड़ादायक हैं. राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्थागत कमियों को दूर करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी गरीब मरीज को ऐसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.