Search

नेशनल हेराल्ड पर बोले बाबूलाल- कांग्रेस पार्टी चोरी भी करती है और सीनाजोरी भी

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चोरी भी करती है और धरना प्रदर्शन के रूप में लूट को छिपाने के लिए सीनाजोरी भी करती है. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-reached-jmm-office-said-this-is-a-proud-moment-for-me/">CM

पहुंचे JMM कार्यालय, कहा- ये अवसर मेरे लिए अवसर गर्व का क्षण
`नेशनल हेराल्ड कभी नेहरू खानदान की जागीर नहीं रहा` मरांडी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड को 1937 में शुरू किया गया था और शुरुआत में इसके 5 हजार शेयर होल्डर्स थे. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कभी नेहरू खानदान की जागीर नहीं रहा, इसमें उस समय के बड़े-बड़े क्रांतिकारियों का भी सहयोग था.

`हेमंत सरकार ने नेशनल हेराल्ड को दिए करोड़ों के विज्ञापन` मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड की हेमंत सरकार ने नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर झारखंड के गरीबों के पैसे को लुटवाया है. उन्होंने कहा कि करोड़ों के विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को हेमंत सरकार ने दिया है. मरांडी ने मीडिया से आग्रह किया कि वे 13 अगस्त 2023 और 21 जनवरी 2024 को झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के फोटो सहित छपे विज्ञापन की जांच करें. `कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को बनाया अपना एटीएम` मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को अपने निजी व्यापार में बदल दिया और अपना एटीएम बना लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर भर्त्सना करती है और कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया और ईडी को धमकाने की भाषा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह देश की विधिक प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है. इसे भी पढ़ें -जस्टिस">https://lagatar.in/justice-br-gavai-will-be-the-new-cji-chief-justice-sanjiv-khanna-is-going-to-retire-on-may-13/">जस्टिस

बीआर गवई नये CJI होंगे, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर होने वाले हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp