Ranchi : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को एक वीडियो के सामने आने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़िता का वीडियो में दिया बयान उपलब्ध दस्तावेजों से विपरीत है. उन्होंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक, मुम्बई के पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर अविलंब पीड़िता को सुरक्षा देने का आग्रह किया है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि वह दबाव में बयान दे रही है. आशंका जताई है कि 2013 की तरह एक बार फिर उस पर पद के प्रभाव का दवाब बनाकर उससे विषय से हटकर बयानबाजी कराई जा रही है और मामले की जांच से पहले दफन करा देने का प्रयास हो रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड की जनता को जानने का हक है कि जिस व्यक्ति को उन्होंने चुना उसका वास्तविक चरित्र क्या है? मरांडी ने कहा देश के कानून में रेप का मामला किसी पीड़िता की निजी मजबूरियों के चलते बंद नहीं हो सकता. ऐसे में मुख्यमंत्री आज भी आरोपी हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची: लोगों की शिकायत नहीं दर्ज करने वाले 30 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, दो साल तक नहीं होगी थाने में पोस्टिंग
बाबूलाल का आरोप : मामले की लीपापोती की हो रही कोशिश
बाबूलाल ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सभी हथकंडे अपना कर इस पूरे मामले की लीपापोती की कोशिश की जा रही है. मरांडी ने कहा कि इस मामले की सच्चाई की तह तक जाना जरूरी है इसलिए सर्वप्रथम उस लड़की को सुरक्षा प्रदान करते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. यह मामला मुंबई पुलिस, मुंबई उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भी है.