Search

बाबूलाल ने CM हेमंत पर साधा निशाना, कहा – रिजल्ट व कैलैंडर जारी करने की नहीं की पहल

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद 1 जनवरी 2025 से पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने का घोषणा की थी. साल का अंतिम दिन भी बीतने को है, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम अथवा कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है. झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है! मुख्यमंत्री पद के गरिमा का सम्मान करिए और झूठ बोलने की आदत छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू कीजिए. https://twitter.com/yourBabulal/status/1873996192415117790

इसे भी पढ़ें -13">https://lagatar.in/case-of-robbery-of-rs-13-lakh-and-shooting-hotel-manager-dig-reached-the-spot-watched-cctv-footage-and-gave-instructions/">13

लाख की लूट व होटल मैनेजर को गोली मारने का मामला: घटनास्थल पर पहुंचे DIG, CCTV फुटेज देख दिए निर्देश
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp