Search

बाबूलाल ने CM से कहा - सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि एक ओर केंद्र सरकार आदिम जनजाति जैसे वंचित समुदाय की प्रगति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और प्रयास कर रही है.

 

वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार इस समुदाय की गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गढ़वा अस्पताल रेफर किए गए आदिम जनजाती समुदाय के मरीज़ को ले जा रही 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में खराब हो गई. घंटों इंतजार के बाद भी दूसरी एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिससे मरीज को वापस भवनाथपुर अस्पताल लाना पड़ा.

 

एम्बुलेंस की खराबी की जानकारी पहले से जिला प्रशासन को दी गई : पोस्ट में आगे लिखा है कि चिंताजनक बात यह है कि एम्बुलेंस की खराबी की जानकारी पहले से जिला प्रशासन को दी गई थी, लेकिन फिर भी सुधार नहीं कराया गया.यह स्थिति बताती है कि वंचित समुदाय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही.

 

जब तक राज्य सरकार इस तरह की लापरवाही और असंवेदनशीलता को नहीं सुधारेगी, तब तक केंद्र सरकार की योजनाएं भी धरातल पर सफल नहीं हो पाएंगी। सीएम से कहा कि सिविल सर्जनों को निर्देश देकर जिलों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp