Search

बाबूलाल ने ली चुटकी, कहा-CM जहां गए पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर एक बार फिर से चुटकी ली है. सोशल मीडिया में चुटकी लेते हुए लिखा है कि राज्यों के प्रतिनिधि विदेश जाते हैं तो नाम रोशन करके आते हैं. इधर हमारे मुख्यमंत्री सह उर्जा मंत्री जहां गये वो पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया है.सीएम हेमंत सोरेन स्पेन गये तो उस देश की बिजली ठप्प हो गई.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-9-8.gif"

alt="" width="600" height="376" />   गनीमत है कि झारखंड के पेयजल मंत्री फॉरेन टूर वालों की लिस्ट में नहीं गये वर्ना स्पेन में भी लोग बाल्टी लेके टैंकर का इंतजार करते दिखने लगते.  खैर झारखंड को अंधेरे में रखने की क़सम खाकर दलबल एवं “मित्रमंडली” के साथ विदेश गये हेमंत सोरेन वहां भी अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ कर आ रहे हैं
Follow us on WhatsApp