Search

बाबूलाल ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, गंगा मैया से सबके कल्याण की कामना की

Ranchi :  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज बुधवार को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने गंगा मैया से सबके कल्याण की मंगलकामना भी की. बाबूलाल ने एक्स पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा कि आज प्रयागराज के पवित्र महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर पुण्य स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबूलाल ने आगे लिखा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर अपार आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई. महाकुंभ का यह दिव्य वातावरण, संत महात्माओं के दर्शन और श्रद्धालुओं की आस्था वास्तव में अद्भुत और अलौकिक है. गंगा मईया से सबके कल्याण की मंगलकामना करता हूं. https://twitter.com/yourBabulal/status/1892080132875223114

देश की एकता का उदाहरण, प्रयाग का महाकुंभ 

महाकुंभ स्नान के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां आने के बाद जो आनंद मिला मैं उसको शब्दों में बयान नहीं कर सकता. देश की एकता का कोई उदाहरण है तो वो प्रयाग का ये महाकुंभ है. यहां जाति, वर्ग, भाषा क्षेत्र से ऊपर सभी सनातनी हैं. लोग आनंद से डुबकी लगा रहे हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1892106811710329187

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp