- कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से फोन गया था, तो केस दर्ज करने पर भी अपराधी अंकुश को छोड़ दिया गया था
- झारखंड पुलिस को ही औकात बताने का काम करते हैं बीजेपी सांसद, पर देश का गृह मंत्रालय नहीं करता कोई कार्रवाई
Ranchi : साहिबगंज में पुलिस, गुंडा और बिचौलियों के गठबंधन का शासन होने के लगाए आरोप पर JMM ने बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में वैसे नेताओं को साथ बैठाते है, जिन्होंने रघुवर दास सरकार संरक्षण में खुलेआम अपराध किया. इन अपराधियों में अंकुश राज हंस, उसके पिता प्रकाश सिंह यादव उर्फ मुंगेरी लाल, पिंकु शुक्ला सहित कई हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं. जेएमएम ने कहा है कि बाबूलाल ऐसा पूर्व सीएम रघुवर दास को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं, ताकि जब हेमंत सरकार निष्पक्षता से जांच कराए, तो फिर से रघुवर दास इसकी जद में आकर बदनाम हों. पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के ही एक सांसद (निशिकांत दूबे) कानून को ताक पर रखकर झारखंड पुलिस को ही औकात बताने का काम करते हैं. पुलिस को खुलेआम धमकी देते हैं, तो देश का गृह मंत्रालय उस सांसद के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही.
मुख्यमंत्री आवास से फोन गया था, तो केस दर्ज करने पर भी अंकुश को छोड़ दिया गया था
सुप्रियो ने कहा कि 2019 में राजधनवार से चुनाव जीतने के बाद बाबूलाल मरांडी आज तक राजधनवार नहीं गये हैं. लेकिन साहिबगंज से आज उनके साथ ऐसे लोग आ रहे हैं, जो खुद हिस्ट्रीशीटर है. रघुवर दास सरकार में इन लोगों का आतंक काफी अधिक था. आतंक भी इतना कि अंकुश राज हंस ने साहिबगंज में एक एसडीओ और उसके अंगरक्षक दो घंटे तक बंधक बना लिया, क्योंकि आईएएस अधिकारी अवैध खनन को रोकने के लिए साइट पर गये थे. यह केस 17 अक्टूबर 2018 का था. पहले तो केस दर्ज कर माइंस का काम बंद कराया गया. लेकिन बाद में कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से फोन जाता है, तो केस दर्ज करने पर भी अंकुश को छोड़ दिया गया और माइंस का काम चालू हो गया था.
इसे भी पढ़ें - मूवमेंट">https://lagatar.in/movement-order-stopped-five-including-four-dsps-transferred-deepak-kumar-became-ranchi-city/81361/">मूवमेंट
ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच का तबादला, दीपक कुमार बने रांची सिटी DSP
एक पेशेवर अपराधकर्मी का बेटा है अंकुश राज हंस
जेएमएम नेता ने कहा कि अंकुश राज हंस एक पेशेवर अपराधकर्मी का बेटा है, जिसका नाम प्रकाश सिंह यादव उर्फ मुंगेरी लाल है. उसने पटना के कंकड़बाग में 26 जनवरी 2014 को सरेआम गोली चलायी थी. इस घटना में एक छात्र की मौत हो जाती है. तत्कालीन एसएसपी उन्हें गिरफ्तार भी करते हैं, लेकिन छह माह में बेल पर वे छूट जाते हैं. यह बीजेपी शासन में अपराधियों को संरक्षण मिलने का एक उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें- भारी">https://lagatar.in/7-people-arrested-with-huge-amount-of-uranium-police-in-action/81080/">भारी
मात्रा में यूरेनियम के साथ 7 लोग गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस
बाबूलाल, गोड़्डा सांसद, रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री का संरक्षण मिला
जेएमएम नेता ने कहा कि अंकुश और उसके परिवार पर 12 केस दर्ज हैं. उसमें 6 केस रघुवर दास सरकार के समय का है, लेकिन वे कभी भी गिरफ्तार नहीं हुए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाबूलाल मरांडी और गोड़्डा सांसद, रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी संरक्षण उन्हें मिला था. प्रेस कांफ्रेंस में पिंटु शुक्ला उर्फ मुकेश शुक्ला भी बैठते हैं. वो प्रदेश बीजेपी के किसी पद से भी जुड़े हैं. उनपर आरोप है कि रघुवर सरकार में उन्होंने एसपीटी एक्ट की धारा 20 और 42 का उल्लंघन करके एक मकान बनाया है. पाकुड़ डीसी ने इस मकान को तोड़ने का भी आदेश अपने अंतिम निर्णय में दिया है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment