Search

रघुवर मामले में बाबूलाल ने 4 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- पुलिस का बेजा इस्तेमाल कर रही सरकार

  • मीडिया के सवालों से कटते रहे बाबूलाल, जेएमएम के उकसाने पर सामने आकर दिया जवाब

Ranchi : राज्यसभा चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग मामले का खुलासा करने वाले बाबूलाल मरांडी ने आखिरकार 4 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. इतने दिन चुप रहने के अब बाबूलाल मरांडी जेएमएम के उकसाने वाले ट्विट के बाद रघुवर दास के बचाव में सामने आये हैं. जेएमएम की ओर से उठाये गये सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव की जांच को मैंने हरसंभव सहयोग किया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों की भूमिका अब निष्पक्ष नहीं लग रही है. तीन सालों में पुलिस अनुसंधान में एक कदम आगे नहीं बढ़ पायी. अधिकारी पुराने पत्र के आधार पर पीसी एक्ट की धाराएं जोड़ रहे हैं. अधिकारियों को जांच में आये तथ्यों के आधार पर धाराएं जोड़नी चाहिए. इसकी वजह राजनीतिक या निजी नहीं होनी चाहिए. राजनीति में निजी वैमनस्यता के लिए पुलिस का बेजा इस्तेमाल किसी पक्ष के लिए ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/pankaj-mishra-said-babulal-marandi-nishikant-dubey-and-sunil-tiwari-threaten-their-lives/76338/">पंकज

मिश्रा ने कहा- बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी से उन्हें जान का खतरा (देखें Video)

आज पीठ दिखाकर मत भागिएगा बाबूलाल जी- जेएमएम

जेएमएम ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बाबूलाल मरांडी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए ट्विट किया था कि बाबूलाल जी अब आप कह दीजिए की 2016 में आपसे गलती हो गई थी. अब सत्ता और कुर्सी के लोभ में अपनी अंतरात्मा से समझौता कर लीजिए. बता दीजिए की रघुवर दास निर्दोष थे. आप उनकी महानता को नहीं समझ पाये थे या फिर सामने आकर राज्यवासियों को बताएं कि कैसे रघुवर दास ने होर्स ट्रेडिंग की थी ? हमें पूरी उम्मीद है कि आप सच का साथ अवश्य देंगे, अन्यथा राज्य मान लेगा कि आप सत्ता लोलुप्ता में किसी भी हद तक गिर सकते हैं. आज आपका सच से सामना हो रहा है पत्रवीर बाबूलाल जी - आज पीठ दिखा कर भागिएगा मत.

और वाकई जेएमएम के इस ट्विट पर बाबूलाल मरांडी ने फौरन जवाब दिया. 3 दिन से इस मुद्दे पर मीडिया को बयान देने से बच रहे बाबूलाल ने जेएमएम को उत्तर दिया.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp