Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में आदिवासी समाज के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –कैसे कराएं इलाजः हेल्थ इंश्योरेंस हुआ 200 प्रतिशत तक महंगा
आदिवासी समाज के पारंपरिक पूजा स्थल की सुरक्षा की अपील
इस पत्र के माध्यम से बाबूलाल मरांडी ने पारसनाथ शिखर क्षेत्र में स्थित आदिवासी समाज के पारंपरिक पूजा स्थल “मरांगबुरू जुग-जाहेरथान” की सुरक्षा की भी अपील की है. उन्होंने उल्लेख किया है कि पारसनाथ पहाड़ पर आदिवासी समाज की पूजा, सोहराय एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान सदियों से आयोजित होते आ रहे हैं.
विवाद और तनाव का भी किया है उल्लेख
पत्र में उल्लेख किया गया है कि पारसनाथ शिखर क्षेत्र में आदिवासी समाज और जैन समाज के बीच पिछले कुछ सालों से पूजा स्थल और अन्य सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर विवाद बढ़ रहा है. इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया है.
मुख्यमंत्री से किया आग्रह
भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और आदिवासी समुदाय के निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश को रोका जाए. इसके अलावा जैन समाज और आदिवासी समाज के बीच चल रहे विवाद का स्थायी समाधान निकाला जाए.
इसे भी पढ़ें –आर्थिक सर्वे रिपोर्टः मैनुफैक्चरिंग सेक्टर हुआ कमजोर, कॉरपोरेट का इंवेस्टमेंट कम
[wpse_comments_template]