डीजीपी को दो साल का मिला है एक्सटेंशन, 11.02.2023 तक है प्रभावी
बाबूलाल मरांडी के ट्विट पर जवाब देते हुए IPRD झारखंड ने लिखा कि हाईकोर्ट के प्रकाश सिंह जजमेंट के मुताबिक, नीरज सिन्हा को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), झारखण्ड के पद पर दो वर्षो का निर्धारित कार्यकाल (assured tenure) दिया गया है, जो 11.02.2023 तक प्रभावी है. इस प्रकार उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 11.02.2023 है. ऐसी ही व्यवस्था बिहार समेत कई अन्य राज्यों में लागू है. आईपीआरडी ने कहा कि उनका अप्रैल 2022 तक का वेतन भुगतान हो चुका है. इसे भी पढ़ें-JMM">https://lagatar.in/jharkhand-news-jmm-revealed-mou-with-11-companies-formed-a-few-days-ago-of-momentum-jharkhand/">JMMका खुलासा: मोमेंटम झारखंड के कुछ दिनों पहले बनी 11 कंपनियों के साथ हुआ MOU [wpse_comments_template]

Leave a Comment