Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं रोजाना बढ़ती जा रही हैं, जो कि महिलाओं के सम्मान को लेकर हेमंत सरकार की असफलता को दर्शाती हैं.
हेमंत सोरेन से महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को कहा
बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड में बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है. प्रतिदिन हो रही दुष्कर्म की घटनाएं दर्शाती है कि महिलाओं के सम्मान का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार दरिंदों से बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी में तनिक भी नैतिकता बची हो तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest