Ranchi : झामुमो के आरोपों पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो बताए कि नवंबर 2005 में बनी संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसके दो डायरेक्टर उनसे जुड़े हैं, वह कंपनी आज भी मौजूद है और यह कंपनी जमीन तथा शराब का कारोबार करती है. जिन लोगों का नाम लिया गया है, उनका एक भी कागजात झामुमो दिखा दे कि वर्तमान में वे डायरेक्टर हैं. झामुमो से अनुरोध करता हूं कि वो यह भी बताए कि वे दोनों आज के दिन किसी भी तरह से उस कंपनी से जुड़े हुए हैं. मरांडी ने कहा कि झामुमो को यह भी बताना चाहिए कि उस कंपनी में आज कौन- कौन डायरेक्टर हैं और किस- किस व्यक्ति का कितना शेयर लगा है. सरकार चाहे तो खुद भी जांच करा ले तथा सार्वजनिक रूप से बताए कि उस कंपनी में कौन- कौन जुड़े हुए हैं. कहा कि झारखंड की जनता को सबकुछ आईने की तरह दिख जाएगा.
इसे भी पढ़ें – जितना">https://lagatar.in/hemant-should-get-as-many-cases-done-as-he-wants-he-will-raise-his-voice-against-corruption-even-from-jail-babulal/">जितना
केस करवाना है करवा लें हेमंत, जेल से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज करेंगे बुलंद : बाबूलाल [wpse_comments_template]
केस करवाना है करवा लें हेमंत, जेल से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज करेंगे बुलंद : बाबूलाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment