Ranchi : वैक्सीन के मूल्य निर्धारण को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के दिये बयान पर जेएमएम ने कड़ा ऐतराज जताया है. बाबूलाल ने कहा है कि वैक्सीन की कीमत कंपनी और राज्य सरकारें तय करेगी. जेएमएम ने कहा कि वैक्सीन की कीमतें राज्य सरकारें नहीं बल्कि केंद्र के साथ इसे बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट या भारत बायोटेक कंपनियां तय कर रही हैं. कंपनियों ने पहले ही कहा था कि कि केंद्र को तो वैक्सीन कंपनी 150 रुपये में देगी, लेकिन राज्यों को यही वैक्सीन 400 और 600 रुपये में देगी. वहीं निजी कंपनियों को उससे भी ज्यादा कीमत. ऐसे में साफ है कि बाबूलाल मरांडी अब गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - टीएसी">https://lagatar.in/raj-bhavans-role-in-the-nomination-of-tac-members-ended-cm-got-power/81940/">टीएसी
सदस्यों के मनोनयन में राजभवन की भूमिका खत्म, सीएम को मिला पावर
अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसी बयानबाजी करके बाबूलाल ने साबित कर दिया है कि उनका मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है. बाबूलाल बिसलरी पानी की बोतल की बात करते हैं. वे कहते है जो बिसलरी पानी फुटपाथ में जिस कीमत मिलती है, वही फाइव स्टार होटलों में अलग-अलग कीमतों पर. दरअसल बाबूलाल तो हमेशा विदेश जाते रहते है, ऐसे में उन्हें ही होगा कि कीमत में उतार-चढ़ाव कैसा होगा. झारखंड एक गरीब राज्य है. यहां के लोग कभी विदेश नहीं गये हैं. ऐसे में वे कीमत की तुलना नहीं कर पाएगे.
जेएमएम नेता ने कहा कि दरअसल प्रदेश बीजेपी के सभी नेता बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कहकर लगातार बेवकूफ बना रहे है. विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से जेएमएम मांग करती है कि वे वैक्सीन की कीमत तय करने की कंपनी की बात की बाबूलाल को स्पष्ट जानकारी दें, साथ ही उनका सही तरीके से इलाज भी कराएं.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/another-mass-leader-like-guruji-not-born-in-jharkhand-in-5-decades-babulal-and-munda-also-popular/82082/">झारखंड
में 5 दशक में पैदा नहीं हुआ गुरुजी जैसा दूसरा जननेता, बाबूलाल और मुंडा भी लोकप्रिय
अभी भी झूठे आंकड़े चबा रहे हैं दीपक प्रकाश
वैक्सीन की रिकॉर्ड बर्बादी और कांग्रेस नेताओं के इसकी भागीदारी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आरोप पर भी पार्टी ने जोरदार हमला किया है. पार्टी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पूछा है कि दीपक प्रकाश जी क्या, अभी भी झूठे आकड़े चबा रहे हैं आप? वैसे ब्राह्मी-मस्तिष्क के लिए बेहतरीन दवाई मानी जाती है. अगर आप ब्राह्मी के अर्क का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो इससे याददाश्त तेज, सोचने-समझने की क्षमता और व्यवहारिक दक्षता, आदि बढ़ाने में आपको मदद मिलेगी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment