Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को राजभवन में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाली हें. बेबी देवी को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शपथ दिलाएंगे. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में किसी को शामिल होने की अनुमति नहीं मिल रही है. जिससे नाराज होकर जेएमएम के नेता और मंत्री वापस लौट रहे हैं. यहां तक कि मीडिया को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी है. कुछ देर पहले ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचे थे. लेकिन मंत्रियों को सिर्फ ड्राइवर के साथ ही जाने की अनुमति थी. किसी भी मंत्री को अपना पीए वहां लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. जिससे नाराज होकर वे लौट गये. उन्होंने कहा कि वे इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. कहा कि केंद्र के इशारे पर राजभवन काम कर रहा है, यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. मंत्रियों को नहीं जाने देना, उसके कार्यकर्ताओं को नहीं जाने देना और मीडियाकर्मियों को भी नहीं जाने देना, यह पूरी तरह से तानाशाही है. इससे आगे उन्होंने कहा कि राजभवन पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रहा है. कहा कि आज हमारे स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की पत्नी का शपथ ग्रहण है और उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मंत्रियों को नहीं जाने देना यह दर्शाता है कि राजभवन केंद्र और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. इसकी बड़ी कीमत केंद्र सरकार और भाजपा को उठाना होगा. [caption id="attachment_686805" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/hafizul.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
नाराज मंत्री हफीजुल अंसारी राजभवन गेट से लौटते हुए[/caption] इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री हफीजुल अंसारी राजभवन की पाबंदियां पर आपत्ति प्रकट की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को नहीं जाने दिया जा रहा है. मीडिया कर्मियों को राजभवन के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने फौरन फोन लगाकर सीएमओ और राजभवन के अफसरों से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें - लैंड">https://lagatar.in/land-scam-former-dc-chhavi-ranjan-will-have-to-wait-for-bail-court-asks-ed-to-answer/">लैंड
स्कैम: पूर्व DC छवि रंजन को बेल के लिए करना होगा इंतजार, कोर्ट ने ED से मांगा जवाब [wpse_comments_template]
Leave a Comment