Search

गिरिडीह : कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम निकालने का कर रही प्रयास

Giridih : जिले के निमाटांड़ गांव स्थित एक कुएं में हाथी का एक बच्चा गिर गया है. जिसे बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम सुबह से ही प्रयास कर रही हैं.

कुछ दिनों से सरिया में घूम रहा हाथियों का झुंड

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड सरिया प्रखंड के निमाटांड़ इलाके में घूम रहा है. तीन दिन पूर्व ही निमाटांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था. देर रात हाथियों का झुंड एक बार फिर उक्त गांव में पहुंचा और फसलों को नष्ट कर दिया. इसी दौरान हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया. देर रात में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. आज अहले सुबह वन विभाग की टीम दो जेसीबी के साथ निमाटांड़ गांव पहुंची और हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास करने लगी.

वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में असफल रही है

भाकपा माले नेता राजेश पांडेय ने बताया कि 18 हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में कई दिनों से विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में अब-तक विफल रही है. यही कारण है कि देर रात हाथियों का झुंड एक बार फिर निमाटांड़ गांव पहुंचा और एक हाथी का बच्चा कुएं में गिर पड़ा है. वन विभाग की टीम हाथी के बच्चे को कुआं से बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं.

वन विभाग की टीम निकालने का कर रही प्रयास

वन विभाग के अधिकारी श्याम कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही हैं. खबर लिखे जाने तक हाथी का बच्चा कुएं में ही फंसा हुआ था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp