Search

2022-23 में होगी आरक्षित कोटे के बैकलॉग रिक्तियों की समीक्षा- सीएम

Ranchi:  झारखंड विधानसभा में सोमवार को विभिन्न विभागों में आरक्षित कोटे की बैकलॉग रिक्तियों की समीक्षा वित्तीय वर्ष 2022-23 में की जायेगी और फिर इन्हें भरा जाएगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा की है. इसे भी पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/for-the-formation-of-high-court-bench-in-dumka-it-is-necessary-for-the-judiciary-to-be-involved-the-government-has-written-a-letter-to-the-chief-justice-chief-minister/">दुमका

में हाई कोर्ट बेंच गठित होने के लिए न्यायपालिका का इन्वॉल्व होना जरूरी, सरकार ने चीफ जस्टिस को लिखा है पत्र : मुख्यमंत्री

विधायक बंधु तिर्की ने उठाया था सवाल 

विधायक बंधु तिर्की ने सदन में सवाल उठाया था कि मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान पूछा था कि सरकार का विभिन्न विभागों में आरक्षित कोटे की बैकलॉग रिक्तियों को भरने का क्या विचार है. जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/debate-on-cp-singhs-cap-in-the-house-teased-the-ruling-party-by-showing-a-blooming-lotus/">सदन

में सीपी सिंह की टोपी पर बहस,  खिलता कमल दिखाकर सत्ता पक्ष को चिढ़ाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp