Search

कोविड टीकाकरण में पिछड़ा कुमारडुंगी, दूसरे जिलों से आकर प्रखंड में लोग ले रहे टीका

अफवाहों के कारण गांव के लोग टीका लेने नहीं जा रहे हैं वैक्सीनेशन सेंटर

Chaibasa: कोविड टीकाकरण में चाईबासा का कुमारडुंगी प्रखंड पिछड़ गया है. अफवाहों और जागरूकता की कमी की वजह से लोग वैक्सीन लेने टीकाकर केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं. जहां दूसरे प्रखंडों में हफ्ते भर का स्लॉट पूरी तरह फुल है वहीं कुमारडुंगी के वैक्सीनेशन सेंटर्स में स्लॉट पूरी तरह खाली है. इसका फायदा दूसरे प्रखंडों के साथ-साथ दूसरे जिलों के लोग भी उठा रहे हैं. दूसरे जिलों से आकर लोग यहां वैक्सीन ले रहे हैं. इसी वजह से टीकाकरण के मामले में पश्चिम सिंहभूम जिले के 18 प्रखंडों में कुमारडुंगी प्रखंड नौवें स्थान पर है.

अबतक 4860 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कुमारडुंगी प्रखंड में अबतक कुल 4860 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है. इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीन लेने वाले लोगों में 4390 लोग शामिल हैं, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 470 लोगों ने ही अबतक वैक्सीन लिया है. वैक्सीन लेने वालों में 50 फीसदी से ज्यादा लोग पश्चिम सिंहभूम जिला से बाहर के हैं. कई लोग अफवाह की वजह से वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं.

जानकारी नहीं होने के कारण ग्रामीण नहीं बुक कर पा रहे वैक्सीन

अफवाह के अलावा गरीबी और डिजिटल असाक्षरता भी वैक्सीनेशन के धीमा होने का कारण है. कुछ लोग वैक्सीन लेना भी चाहते हैं, लेकिन मजबूरी के कारण वे नहीं ले पा रहे हैं. दरअसल यहां के अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है और न ही वो ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के बारे में जानते हैं. इसका फायदा जिले से बाहर के लोग उठा रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसवां समेत कई जिलों के लोग यहां ऑनलाइन वैक्सीन बुक कर पहुंच रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp