पहले चरण में 15 एनपीए खातों का बैड बैंक में होगा ट्रांसफर
दिनेश खारा ने बताया कि शुरुआत में 82,245 करोड़ के कुल 38 एनपीए खातों को बैड बैंक में हस्तांतरित किया जायेगा. इन सभी खातों का हस्तांतरण चरणबद्ध तरीके से होगा. बैंकों ने मिलकर पहले चरण में 50,000 करोड़ के 15 एनपीए खातों को बैड बैंक में ट्रांसफर करने पर सहमति जताई है. 31 मार्च 2022 तक करीब 2 लाख करोड़ की खराब एसेट को बैड बैंक में हस्तांतरित करने की योजना है. इसे भी पढ़े : सब्जी">https://lagatar.in/the-murder-of-criminal-kalu-lama-over-the-tender-of-vegetable-market-ranchi-police-will-soon-reveal-the-whole-matter/">सब्जीबाजार के टेंडर को लेकर हुई अपराधी कालू लामा की हत्या, रांची पुलिस जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा
बैड बैंक में पब्लिक सेक्टर की होगी ज्यादा हिस्सेदारी
खारा ने कहा कि बैड बैंक में ज्यादा हिस्सेदारी पब्लिक सेक्टर बैंकों की होगी. इंडिया डेट रिजॉल्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी IDRCL का काम NPA अकाउंट से रिकवरी की होगी. NARCL बैंकों से पहचाने गये NPA खातों का अधिग्रहण करेगा. जबकि IDRCL डेट रिजॉल्यूशन प्रोसेस को संभालेगा. इससे बैंकिंग सेक्टर की सेहत में सुधार होगा. मालूम हो कि IDRCL और NARCL दोनों एक तरह के ही एंटिटी हैं. इसे भी पढ़े : लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkars-condition-improves-out-of-ventilator-for-two-days/">लतामंगेशकर की हालत में सुधार, दो दिनों से हैं वेंटिलेटर से बाहर
किन बैंकों में किनकी होगी हिस्सेदारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी होगी. जबकि निजी बैंकों की इंडिया डेट रिजॉल्यूशन कंपनी लिमिटेड में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होगी.1 फरवरी को बजट में किया गया था बैड बैंक का एलान
बता दें कि 1 फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैड बैंक का ऐलान किया था. एक साल बाद बजट 2022 से पहले अब इसकी घोषणा की गयी है. यह बैंकों की खराब एसेट संपत्तियों को अपने पास लेगी. जिससे बैंकों को अपना बहीखाता सही करने में मदद मिलेगी. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-893-people-died-in-24-hours-234281-new-patients-were-found-352784-were-infected/">CoronaUpdate : 24 घंटे में 893 लोगों ने तोड़ा दम, 2,34,281 मिले नये मरीज, 3,52,784 संक्रमित हुए स्वस्थ
पद्म कुमार नैयर होंगे NARCL के प्रमुख
NARCL के प्रमुख एसबीआई के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर पद्म कुमार नैयर होंगे. जबकि एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रतो विश्वास को चेयरमैन नियुक्त किया गया है. IDRCL का नेतृत्व मनीष मखारिया करेंगे. NARCL एक पब्लिक सेक्टर एंटिटी होगा. जबकि IDRCL की जिम्मेदारी मुख्य रूप से प्राइवेट बैंकों पर होगी.बैड लोन खरीदने पर 85 फीसदी गारंटी सरकार की होगी
खारा ने कहा कि NARCL बैड लोन खरीदने पर सिक्यॉरिटी रिसिप्ट जारी करेगा. जिसमें 85 फीसदी सरकार की गारंटी होगी. जब बैंक अपने बैड लोन को बेच देंगे तो उन्हें इस लोन के बदले प्रोविजनिंग करने की जरूरत नहीं होगी. सितंबर 2021 में सरकार ने NARCL के लिए 30600 करोड़ की सिक्यॉरिटी गारंटी का ऐलान किया था. यह गारंटी 5 सालों के लिए वैलिड होगी. इन पांच सालों में उस लोन को रिजॉल्व करना होगा. इसे भी पढ़े : राहत">https://lagatar.in/relief-opd-will-be-operated-as-before-in-rims-from-monday-the-system-to-see-40-patients-is-over/">राहत: सोमवार से रिम्स में पूर्व की तरह होगा ओपीडी का संचालन, 40 मरीजों को देखने का सिस्टम खत्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment