Search

बुरे दिन की आहट! 17 साल में पहली बार फेसबुक का टोटल यूजर बेस घटा

LagatarDesk :  जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (मेटा) की शुरुआत हुई है तब से इसके डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में भारी इजाफा देखा गया. लेकिन कंपनी को रीब्रांड करने के बाद से यूजर बेस में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के डेली यूजर्स की संख्या 1.93 अरब से घटकर 1.929 अरब हो गयी. 17 साल में पहली बार फेसबुक का यूजर बेस कम हुआ है. इस बात का पता बुधवार को जारी तिमाही रिपोर्ट से चला.

फेसबुक ने आधा मिलियन ग्लोबल डेली यूजर्स को खोया

तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने पिछली तिमाही की तुलना में 2021 की चौथी तिमाही में लगभग आधा मिलियन ग्लोबल डेली यूजर्स को खो दिया.  कंपनी के लाइफटाइम का पहला लोवेस्ट पॉइंट है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली तिमाही में WhatsApp और Instagram की यूजर ग्रोथ फ्लैट रही. इसे भी पढ़े : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-attempted-murderous-attack-on-minister-siddharth-nath-singh-who-was-going-to-file-nomination-the-accused-was-caught/">यूपी

चुनाव : परचा दाखिल करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश, आरोपी धर दबोचा गया  

उत्तरी अमेरिका में सबसे अधिक डेली यूजर्स हुए कम

Facebook, WhatsApp और Instagram की ना केवल यूजर्स ग्रोथ कम रही. बल्कि नॉर्थ अमेरिका में Facebook App के डेली यूजर्स की संख्या भी 10 लाख कम हो गयी. द वर्ज के अनुसार, डेली एक्टिव यूजर्स में नुकसान उत्तरी अमेरिका (लगभग 1 मिलियन) में सबसे अधिक था.  जहां विज्ञापन के माध्यम से सबसे अधिक कमाई होती है. इसे भी पढ़े : अडानी">https://lagatar.in/adani-wilmars-ipo-will-be-allotted-today-check-whether-you-get-shares-or-not/">अडानी

विल्मर का आईपीओ आज होगा अलॉट, ऐसे चेक कर सकते हैं आपको शेयर्स मिले या नहीं

10 अरब डॉलर तक घट सकता है कंपनी का प्रॉफिट

रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के ऐड ग्रोथ में भी कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है. ये भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी का प्रॉफिट 10 अरब डॉलर तक घट सकता है. इसकी वजह Apple का प्राइवेसी फीचर है. Meta ने पिछले साल 40 अरब डॉलर का प्रॉफिट कमाया था. इसका ज्यादातर हिस्सा ऐड से आता है.  लेकिन कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान रियलिटी लैब्स के कारण हो रहा है.

बुधवार को मेटा के शेयरों में 22.9 फीसदी की आयी गिरावट

रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के शेयरों में 22.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गयी. घंटों के कारोबार के बाद मेटा के शेयरों की कीमत घटकर 249.05 डॉलर पर आ गयी. इसे भी पढ़े : इस्लामिक">https://lagatar.in/picture-of-terrorist-who-came-to-india-to-attack-fidayeen-on-the-cover-page-of-islamic-state-khorasan-magazine/">इस्लामिक

स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर

प्राइवेसी और दूसरे कारणों की वजह से मुश्किलों में फंसी कंपनी

Facebook ने हाल में ही अपने ब्रांडिंग में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम Meta कर दिया. लेकिन इसका कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में फेसबुक पर प्राइवेसी और दूसरे कारणों से सवाल उठते रहे हैं. कंपनी इन्हें लेकर कोई ठोस वजह नहीं बता पाई है. वहीं दूसरी ओर TikTok जैसे दूसरे ऐप्स की एंट्री का भी फेसबुक पर असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-in-4-70-lakh-robbery-case-barakar-police-asked-businessmen-to-install-cctv/">निरसा

: 4.70 लाख लूट मामले में बराकर पुलिस ने व्यवसायियों से सीसीटीवी लगाने को कहा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp