NewDelhi : सीडीएस बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश(Mi-17 V5 ) पर ट्राई सर्विस कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो जाने की खबर आ रही है. यह रिपोर्ट जल्द ही वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को सौंपी जायेगी. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में इस दुर्घटना की वजह खराब मौसम को बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है. एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में हुई इन्क्वायरी में किसी तरह की संस्थागत खामी या तकनीकी गड़बड़ी को रूलआउट कर दिया गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टी नहीं की जा सकी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल रिपोर्ट लीगल विंग के पास कानूनी सलाह के लिए भेजी जा चुकी है.
हेलिकॉप्टर ने जनरल रावत,पत्नी मधुलिका सहित अन्य को लेकर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आठ दिसंबर को हुए इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित 13 अन्य अधिकारी शहीद हुए थे. Mi-17 V5 चॉपर ने जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर एल एच लिड्डर और अन्य को लेकर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी. वेलिंग्टन हेलिपैड पर लैंडिंग से बस 7 मिनट पहले चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर हादसे की तीनों सेनाओं की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते वायुसेना के मुख्यालय को सौंपे जाने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : ड्रग्स मामले में फरार चल रहे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आये
एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने की है जांच
समझा जाता है कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली जांच टीम ने हादसे के लिए जिम्मेदार संभावित मानवीय त्रुटि सहित सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की है. विशेषज्ञों ने यह भी जांच की है कि जब हेलीकॉप्टर उतरने की तैयारी कर रहा था, तब चालक दल के दिशाभ्रमित होने का कहीं यह मामला तो नहीं है. पूर्व में सूत्रों ने बताया था कि कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ के नतीजे और उसके द्वारा अपनायी गयी प्रकिया की कानूनी पड़ताल की जा रही है.
घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने कहा, कानूनी पड़ताल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि जांच टीम ने सभी निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया का पालन किया हो. हादसे के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर कई विमानन विशेषज्ञों ने कहा है कि पायलट के परिस्थितिजन्य जागरूकता खोने से दृश्य भ्रम होने पर कई हवाई दुर्घटनाएं होती हैं.