हेलिकॉप्टर ने जनरल रावत,पत्नी मधुलिका सहित अन्य को लेकर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आठ दिसंबर को हुए इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित 13 अन्य अधिकारी शहीद हुए थे. Mi-17 V5 चॉपर ने जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर एल एच लिड्डर और अन्य को लेकर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी. वेलिंग्टन हेलिपैड पर लैंडिंग से बस 7 मिनट पहले चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर हादसे की तीनों सेनाओं की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते वायुसेना के मुख्यालय को सौंपे जाने की संभावना है. इसे भी पढ़ें : ड्रग्स">https://lagatar.in/akali-leader-bikram-majithia-who-is-on-the-run-in-drugs-case-was-seen-bowing-his-head-at-the-golden-temple/">ड्रग्समामले में फरार चल रहे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आये
एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने की है जांच
समझा जाता है कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली जांच टीम ने हादसे के लिए जिम्मेदार संभावित मानवीय त्रुटि सहित सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की है. विशेषज्ञों ने यह भी जांच की है कि जब हेलीकॉप्टर उतरने की तैयारी कर रहा था, तब चालक दल के दिशाभ्रमित होने का कहीं यह मामला तो नहीं है. पूर्व में सूत्रों ने बताया था कि कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ के नतीजे और उसके द्वारा अपनायी गयी प्रकिया की कानूनी पड़ताल की जा रही है. घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने कहा, कानूनी पड़ताल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि जांच टीम ने सभी निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया का पालन किया हो. हादसे के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर कई विमानन विशेषज्ञों ने कहा है कि पायलट के परिस्थितिजन्य जागरूकता खोने से दृश्य भ्रम होने पर कई हवाई दुर्घटनाएं होती हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-january-2-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।2 जनवरी।एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल।सिमडेगा एसपी को हटाने की अनुशंसा।दिल्ली मुंबई में कोरोना बेकाबू।वैष्णो देवी भगदड़ की जांच।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment