class="size-full wp-image-1014247 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/2-52.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सरायकेला जिला के कांड्रा स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के लिए आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) के सभी मैच बडाहरिहरपुर मैदान में खेले गए. फाइनल मैच में रामचंद्रपुर रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में तीन विकेट खोकर शानदार 93 रन बनाये. सुमित महतो (36), सचिन टुडू (23) और नीरज ने 12 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. बडाहरिहरपुर की ओर से मुकेश कुमार ने दो और लालचंद रवानी ने एक विकेट लिया.
class="size-full wp-image-1014248 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/3-41.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
नारायण महतो की आतिशी पारी
जवाबी पारी में नारायण महतो की आतिशी पारी (36) मुकेश कुमार के बहुमूल्य 28 और सचिन सिंह (12) रनों की बदौलत बडाहरिहरपुर ब्लास्टर्स ने ग्याहरवें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया.सभी खिलाडियों ने मैदान में जीत का खूब जश्न मनाया. मैचों की अंपायरिंग लालू प्रसाद यादव और महेश माही की जबकि दीपक यादव स्कोरर की भूमिका में थे. फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने पारितोषिक वितरण किया तथा खिलाड़ियों का हौसला आफजाई की. उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी तथा सभी खिलाड़ियों को मैडल देकर पुरस्कृत किया.class="size-full wp-image-1014249 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/4-39.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> दस दिन तक चले महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) में सभी उच्चाधिकारी और कर्मचारियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाया. गौरतलब है कि महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) में कुल सोलह टीमें खेल रहीं थीं. जिसमे पदमपुर पैशनेट, कांड्रा किंग्स, बडाहरिहरपुर ब्लास्टर्स, छोटाहरिहरपुर कॉन्कर, श्रीरामपुर स्ट्राइकर्स, रामजीवनपुर रॉकर्स, बिरराजपुर ब्रेव, पिंडरबेरा पैंथर्स, रपचा रैप्टर्स, बिकानीपुर ब्रिलिएंट्स, मनीकुई मोंकस, वृद्धराजपुर विक्टर्स, दुग्धा डेरिंग, गिद्धिबेरा ग्रेट्स, जग्गनाथपुर ज्वेल्स और रामचंदपुर रॉयल्स ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी. इसे भी पढ़ें – नौसेना">https://lagatar.in/two-brave-women-officers-of-the-navy-created-history-by-successfully-crossing-cape-horn/">नौसेना
की दो जांबाज महिला अधिकारियों ने केप हार्न को सफलतापूर्वक पार कर इतिहास रचा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment