Badajamda / Kiriburu : बड़ाजामदा के नमन पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर को पिछले दिनों सील किया गया था. गुरुवार को सेंटर की पीछे की दीवार में सेंधमारी कर वहां से तमाम कागजात, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि निकालने का प्रयास करते समय इस दुकान के संचालक राहुल को बडा़जामदा पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया और सभी सामान को जब्त कर थाने लेकर आ गई. घटनास्थल से पुलिस ने राहुल द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा एक बोलेरो (जेएच06सी-4427) को भी जब्त किया है, जिसमें ईंट, सीमेंट, बालू आदि सामान लोड था. बडा़जामदा पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. गौरतलब है कि जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का और नोवामुंडी अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा द्वारा बीते दिनों विभिन्न शिकायतें मिलने के बाद सील किया गया था. इस घटना की खबर पाकर जगन्नाथपुर से एसडीओ शंकर एक्का, किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुजूर, अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा आदि अधिकारी बडा़जामदा थाना पहुंच पूरे मामले की जाँच कर रहे हैं तथा राहुल से पूछताछ की जा रही है. [caption id="attachment_167954" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/pollution-centre-2-300x219.jpg"
alt="" width="300" height="219" /> पुलिस हिरासत में राहुल.[/caption]
सेंधमारी के बाद दीवार को प्लास्टर करने की तैयारी थी
इन सामानों की बरामदगी से यह प्रतीत हो रहा है कि राहुल अपनी सील दुकान में ही सेंधमारी कर तमाम अवैध साक्ष्य को गायब करने के फिराक में था. सेंधमारी के बाद दीवार को प्लास्टर करने की भी तैयारी थी, लेकिन इस कार्य में वह सफल नहीं हो पाया. हालांकि इस मामले में एसडीओ को फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, जबकि अंचलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही मीडिया को पूर्ण जानकारी दी जायेगी. [caption id="attachment_167956" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/pollution-centre-1-300x172.jpg"
alt="" width="300" height="172" /> बरामद बोलेरो में लदा ईंट, बालू, सीमेंट.[/caption]
पांच-छह सालों से चल रहा है सेंटर
उल्लेखनीय है कि उक्त सेंटर का संचालक राहुल पिछले पांच-छः वर्षों से बडा़जामदा में उक्त सेंटर खोल वाहन का फीटनेस, पॉल्यूशन, इन्स्यूरेंस, ड्राइविंग लाईसेंस आदि से जुड़े वैध और अवैध कारोबार में लिप्त था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद छः अक्तूबर को उक्त अधिकारियों ने उक्त सेंटर पर छापा मारा था तब दुकान बंद थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने जब राहुल को फोन कर दुकान पर बुलाया तब उसने कहा था कि मेडिकल कार्य से वह बाहर है एवं दो-तीन दिन बाद आयेगा. उसके बाद प्रशासन ने उक्त सेंटर को सील कर दिया था. लेकिन बीती रात सेंटर का मालिक गलत तरीके से साक्ष्य मिटाने का प्रयास करते पकडा़ गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment