Search

बड़ाजामदा स्टेशन: कर्मचारी के साथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर मारपीट करने का आरोप

Kiriburu : चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी सेक्शन के बड़ाजामदा स्टेशन पर कार्यरत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) सिकंदर कुमार के द्वारा अपने कनीय कर्मचारी पुरुषोत्तम कुमार (संकेत अनुरक्षक -स) के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना बीते 27 सितंबर को लगभग दिन के 12 बजे हुई. पुरुषोत्तम कुमार के अनुसार जब वे ईस्ट यार्ड से फैलियर अटेंड करके स्टेशन के पैनल रूम के पास वापस आए, उसी समय सिकंदर कुमार स्टेशन के पैनल रूम के पास आकर उनके साथ कार्य को लेकर गाली-गलौज करने लगे तथा हाथापाई करते हुए गर्दन दबाकर मारपीट की. उस समय घटनास्थल पर अन्य लोग भी मौजूद थे जिनके बीच-बचाव करने के बाद पुरुषोत्तम कुमार को बचाया गया. आरोप है कि बड़ाजामदा के अलावा बड़बिल, बोलानी, गुवा के कर्मचारियों के साथ भी सिकंदर कुमार के द्वारा गाली-गलौज तथा अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिसके कारण कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. इस संबंध में कर्मचारियों ने संगठित रूप से एक ज्ञापन दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सचिव सुभाष मजूमदार तथा एससी/एसटी एसोसिएशन के सचिव एस. बिरुवा को दिया. उन्होंने बड़ाजामदा स्टेशन पर जाकर कर्मचारियों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली. एडीएसटीइ / डीपीएस से बात की तथा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp