Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में बंद बड़गाईं के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानू प्रताप प्रसाद से चार दिनों तक पूछताछ करेगी. सोमवार को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. भानू पर भूमि के सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने, मूल रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. भानू प्रताप पहले से ही लैंड स्कैम से जुड़े केस में जेल में हैं और अब उन्हें उस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. ईडी की अब तक की जांच में यह पता चला है कि, भानू प्रताप ने बरियातू में 8.5 एकड़ जमीन सहित अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की. अब हेमंत और भानू को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी में ईडी है.
इसे भी पढ़ें : रांची : इस साल भ्रष्टाचार की आंच में आ गए राज्य सेवा के 10 अफसर
[wpse_comments_template]