Search

बगहा : 22 साल से फरार महिला नक्सली गिरफ्तार, थाना उड़ाने का है आरोप

महिला नक्सली पर डायनामाइट से थाना उड़ाने का था आरोप Bihar :  बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 22 साल से फरार चल रही एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मीनाक्षी देवी को उसके मायके से गिरफ्तार किया है. उस पर 2003 में डायनामाइट से थाना उड़ाने जैसे गंभीर आरोप हैं. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/rims-director-son-also-included-in-the-admissions-done-by-changing-the-rules-in-mha-course/">रिम्स

के एमएचए कोर्स में नियम बदल कर हुए एडमिशन में निदेशक का बेटा भी शामिल
गोवर्धना थाना विस्फोट की मुख्य आरोपी मीनाक्षी देवी पर 25 मई 2003 को गोवर्धना थाना को डायनामाइट से उड़ाने का आरोप है. वह पश्चिमी चंपारण जिले के गोबरहिया थाना क्षेत्र के चम्पापुर दोन गांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार, इतने वर्षों से वह फरार थी और हाल में अपने मायके लौकरिया थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव, वार्ड नंबर 12 में रह रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और गोबरहिया व लौकरिया थाने की टीम ने संयुक्त रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : नवादा">https://lagatar.in/nawada-police-team-which-went-for-raid-attacked-three-jawans-including-asi-injured/">नवादा

: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित तीन जवान घायल
पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा  पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी दी कि मीनाक्षी देवी के खिलाफ पहले से ही वारंट जारी था और इश्तहार भी चिपकाया जा चुका था. उसके विरुद्ध गोवर्धना थाना कांड संख्या 10/03 और लौकरिया थाना कांड संख्या 19/05 सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.  पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-two-crpf-officers-and-two-soldiers-injured-due-to-lightning/">चाईबासाः

वज्रपात से सीआरपीएफ के दो अधिकारी व दो जवान घायल
Follow us on WhatsApp