Search

बगहा : यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी में डूबी, 20 लोग लापता

Bagaha : बिहार में बगहा जिले में बड़ा नाव हादसा हुआ है. जहां यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी में डूब गयी है. बताया जा रहा है कि नाव में कुल 25 लोग सवार थे. जिसमें से 5 लोगों को निकाल लिया गया है. जबकि 20 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है. नाव हादसे की सूचना प्रशासन को दी गई है. प्रशासन की टीम गंडक नदी के आसपास के घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हादसा गंडक नदी में बगहा शहर के दीनदयाल नगर घाट पर हुई है. इसे भी पढ़ें - सड़क,">https://lagatar.in/from-roads-electricity-to-pipelines-and-natural-gas-the-governments-income-from-monetization-will-be-so-much-read-the-report/141886/">सड़क,

बिजली से लेकर पाइपलाइन-नेचुरल गैस तक, मोनेटाइजेशन से इतनी होगी सरकार की आय, पढ़ें रिपोर्ट

नाव यात्रियों को लेकर दियारा से शहर जा रही थी 

रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है और 20 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नाव हादसा को लेकर पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने बताया कि नाव यात्रियों को लेकर दियारा से शहर की ओर आ रही थी. नाव में आवश्यकता से अधिक लोग सवार थे. जिस कारण नाव असंतुलित हो कर पलट गया. नाव में भैंस और अन्य मवेशी भी लदा हुआ था. घटनास्थल पर वरीय अधिकारी कैंप किये हुए हैं. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -केंद्र">https://lagatar.in/central-government-convenes-all-party-meeting-the-current-situation-in-afghanistan-will-be-discussed/141861/">केंद्र

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp