Search

बागबेड़ा: बबलू सिंह पर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद, आरोपी अजीत का भी कोर्ट में सरेंडर, दो अन्य गिरफ्तार

Jamshedpur : बागबेड़ा में 9 सितंबर को रेलवे रनिंग रूम के पास गांजा विक्रेता बबलू सिंह पर जिस हथियार से फायरिंग की गई थी पुलिस ने उसे ट्रैफिक कॉलोनी से बरामद कर लिया है. फायरिंग के मुख्य आरोपी शराब माफिया संजीत साव को पुलिस ने 72 घंटे के रिमांड पर लिया था. जिसके रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को वापस जेल भेज दिया गया. वहीं, पूछताछ में पुलिस को संजीत ने हथियार का ठिकाना बताया. इसके साथ ही घटना में शामिल दो अन्य आरोपी दीपक तिवारी व बंटी चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऑटो चालक के वेश में कोर्ट पहुंचा अजीत साव

घटना के बाद पुलिस ने संजीत गिरोह के लेदा समेत पांच लोगों को जेल भेज था. उसके बाद गत मंगलवार को संजीत ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. शुक्रवार को उसके भाई अजीत साव ने भी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. ऑटो चालक की वर्दी में उसने सरेंडर किया. अब पुलिस अजीत को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. घटना 9 सितंबर की है, जब सुबह 8 बजे बबलु सिंह को टारगेट कर संजीत व उसके गैंग के लोगों ने गोली चलाई थी. पांच गोली लगने के बाद भी बबलु बच गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp