Search

बागबेड़ा : सात पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रेलवे रनिंग रूम के पास एक युवक गिरफ्तार

Jamshedpur : ब्राउन शुगर का अवैध धंधा पर पुलिस की नकेल कसना जारी है. उसके बाद भी धंधा चलाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार की सुबह बागबेड़ा पुलिस ने रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी कीताडीह रोड स्थित रनिंग रूम के पास से ब्राउन शुगर बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापामारी की. वहां से पुलिस ने निकेश कुमार शर्मा को सात पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
उससे थाना में पूछताछ की जा रही है. वह ब्राउन शुगर कहां से लाया था. उस गिरोह में इलाके के और कौन लोग जुड़े हैं. इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल, इस मामले में अवर निरीक्षक कुंदन कुमार रवानी के बयान पर 21-एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले का अनुसंधान पदाधिकारी दारोगा क्षितीज कुमार सोनी को बनाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp