Search

जल्द होगी बागबेड़ा फिल्टर प्लांट की सफाई, एडीएम ने दिए आदेश

[caption id="attachment_202566" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/16-bagbera-300x156.jpg"

alt="" width="300" height="156" /> एडीएम को ज्ञापन सौंपते बागबेड़ावासी[/caption] Jamshedpur: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासियों के प्रतिनिधिमंंडल ने आज गुरुवार को एडीएम से मुलाकात कर फिल्‍टर प्लांट की सफाई कराने एवं कॉलोनी में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आग्रह किया. एडीएम लॉ एंंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बागबेड़ा फ़िल्टर प्लांट की सफाई कराने का आदेश दिया.

शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिय विभाग एवं जुस्को से चर्चा की जाएगी

एडीएम ने प्रतिनिधिमंंडल को आश्वस्त किया बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी मे नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए विभागीय पदाधिकारियों एवं जुस्को के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद ही उपाय किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कॉलोनीवासियों द्वारा बागबेड़ा फिल्‍टर प्लांट के औचक निरीक्षण के दौरान प्लांट से मरा हुआ सांप मिला था. जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था. मजे की बात है की उसी  प्लांट से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी मे जलापूर्ति की जाती है. वर्षों से टैंक की सफाई नहीं होने और प्लांट के खराब होने के कारण कॉलोनी मे गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है जिसे कॉलोनी के लोगों ने अपनी नियति मान ली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp