Search

बागबेड़ा : बबलू सिंह पर फायरिंग मामले में संजीत गैंग के राजेश को भेजा जेल

Jamshedpur : बागबेड़ा रनिंग रूम के पास गांजा विक्रेता बबलू सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस ने शराब माफिया संजीत साव व अजीत साव (दोनों भाई) के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. संजीत गैंग के मटका मैनेजर राजेश रजक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/important-meeting-in-pmo-today-on-coal-crisis-coal-and-energy-secretary-will-give-information-about-the-current-situation/">कोयला

संकट पर आज PMO में महत्वपूर्ण बैठक, कोयला और ऊर्जा सचिव मौजूदा हालात की जानकारी देंगे
वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 9 सितंबर की सुबह बबलू सिंह को टारगेट कर संजीत गैंग ने गोलियों से भून दिया था. पांच गोलियां लगने के बाद भी बबलू बच गया. इसके बाद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे. अब इस मामले में केवल एक ही आरोपी बचा है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp