Jamshedpur : बागबेड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बंद काम पुनः शुरू कराने की मांग स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने की. शनिवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र डीडीसी को सौंपा. जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बताया कि बागबेड़ा बड़ौदा घाट राइजिंग पाइप लगाने के लिए 22 पीलरों का ब्रिज बनना है, लेकिन अभी तक केवल 11 पीलर ही बनाए गए हैं. बाकी काम पिछले छह माह से बंद पड़ा है. नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण काम ठप पड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! अधिकारियों ने कहा था कि जल्द पीलर बनाया जाएगा. इससे लोगों में नाराजगी है. अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो 12 दिसंबर से क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि आमरण अनशन पर बैठेंगे. बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर ब्रिज बनाने का काम 2018 में ही पूरा करने का आदेश दिया गया था. उसी के हिसाब से टेंडर भी निकाला गया था। बावजूद यह काम अब तक लटका हुआ है. पानी का कनेक्शन के लिए लोगों ने 450 रुपए भी जमा कराए थे. प्रतिनिधिमंडल में मुखिया प्रतिमा मुंडा, उप-मुखिया सुनील गुप्ता आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना : 12 दिसंबर से अनशन करने की पंचायत प्रतिनिधियों ने दी चेतावनी

Leave a Comment