Search

बागबेड़ा : पत्नी से झगड़ा करने के बाद टीआरएफ कर्मी ने कर ली आत्महत्या

Jamshedpur : बागबेड़ा क्रॉस रोड नंबर 6 निवासी बीरबल सिंह के दूसरे छोटे पुत्र पंकज कुमार सिंह (34 वर्ष) ने मंगलवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंकज सिंह टीआरएफ कंपनी का कर्मचारी था. जानकारी के अनुसार पत्नी के साथ दिन में पंकज का विवाद हुआ था. पत्नी ने पति का मोबाइल व बाइक की चाबी छीन ली थी, जिसके बाद शाम को अपने कमरे में फांसी लगा ली. दीपावली से ही पंकज का विवाद पत्नी से बढ़ गया था. पंकज के पिता पांच भाई हैं. संयुक्त रूप से उनके यहां छठ पर्व का आयोजन किया गया था. इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. बागबेड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दिया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp