Search

बागबेड़ा : गांजा विक्रेता पर फायरिंग मामले में अजीत की निशानदेही पर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी पानी टंकी से मिला हथियार

[caption id="attachment_167580" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/AUJIT-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> फायरिंग का आरोपी अजीत साव.[/caption] Jamshedpur : बागबेड़ा थाना अंतर्गत रेलवे रनिंग रूम के पास गांजा विक्रेता बबलू सिंह पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी शराब माफिया संजीत साव के भाई अजीत साव की निशानदेही पर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के एक क्वार्टर की पानी टंकी से पिस्तौल बरामद किया गया है. इस हथियार का इस्तेमाल भी बबलू सिंह की हत्या करने के लिए की गई फायरिंग में किया गया था. हालांकि पांच गोलियां लगने के बाद भी बबलू बच गया. अजीत साव ने पिछले दिनों ऑटो चालक की वर्दी में पुलिस को चकमा देते हुए जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर किया था. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
उसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. बुधवार को 24 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया है. मालूम हो कि फायरिंग की घटना 9 सितंबर की है. रनिंग रूम के सामने ट्रैफिक कॉलोनी में बबलू को घेरकर संजीत, अजीत, पप्पू, लेदा समेत 10-15 लोगों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. टीएमएच में उसकी जान बचा ली गई थी. इस मामले में पांच लोगों को जेल भेजा गया था. मुख्य आरोपी संजीत और उसके भाई अजीत ने पिछले दिनों बारी-बारी से कोर्ट में सरेंडर किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp