Varanasi : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज शनिवार को वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किये. उन्होंने प्रार्थना की कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाये. इस अवसर पर पीठाधीश्वर ने मीडिया से कहा कि वे मां गंगा की पूजा कर बिहार के गया जायेंगे. जहां तर्पण कार्य(पिंडदान) चल रहा है.
#WATCH | Varanasi, UP: On his padyatra, Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "It feels great to come to Kashi. We are going to undertake a padyatra from 7th November to 16th November for social harmony and to make India a Hindu Rashtra. For that, we… pic.twitter.com/Qn6C1MLJsX
— ANI (@ANI) September 13, 2025
उन्होंने कहा कि सात नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा की जायेगी. कहा कि देश में सामाजिक समरसता, हिंदू क्रांति और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पदयात्रा की जा रही है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों को बताया कि वे काशी में सातुआ बाबा आश्रम में प्रार्थना करने आये हैं. कहा कि वे काशीवासियों को पदयात्रा का निमंत्रण देने आये हैं. नेपाल में विद्रोह और तख्ता पलट को लेकर कहा कि देश को अब हिंदू राष्ट्र बनाना बहुत जरूरी है. चेताया कि यदि आप नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में नहीं देखना चाहते हैं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित हो, हम भगवान से यह प्रार्थना कर रहे हैं. इस क्रम में पीएम मोदी को गाली दिये जाने की आलोचना की . धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवा वस्त्र को लेकर कहा, राजनेता भी भगवाधारी हो सकते हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ का उदाहरण दिया.
बांग्लादेश व नेपाल को लेकर कहा कि वहां हिंदू विरोधी ताकते सक्रिय हैं. पाकिस्तान को लेकर कहा कि वहां 22फीसदी हिंदू थे, सिर्फ 2% ही बचे हैं. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा कि बांग्लादेश मे हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. पुरी दुनिया में हिंदू विरोधी ताकत सक्रिय हैं.
भाजपा समर्थक होने के आरोपों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, कहने वाले कुछ भी कह सकते हैं. हम किसी पार्टी नहीं हैं. हम किसी पार्टी की नहीं, सनातन की बात करते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment