Search

बाघमारा : मंदरा में छापेमारी कर 25 टन अवैध कोयला समेत बाइक जब्त

https://clients1.google.com/complete/search"

data-uilc="en">
Baghmara : धनबाद जिले में अवैध कोयले का कारोबार फल-फूल रहा है. बरोरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 जनवरी की शाम अपर मंदरा में छापेमारी कर 25 टन अवैध कोयला समेत एक बाइक जब्त की. पुलिस को सूचना मिली थी कि बीसीसीएल के मुराईडीह और शताब्दी कोलियरी से बाइक के जरिए अवैध कोयले का भंडारण अपर मंदरा में किया जा रहा है. बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार तथा एसआई उपेंद्र यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर कोयला बरामद कर लिया गया. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध कोयला कारोबारी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि बरामद कोयला और बाइक थाना लाया जा रहा है. कारोबार में शामिल लोगों की तलाश जारी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=217524&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : आम लोग बोलें -विक्षिप्त की पिटाई सही नहीं [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp