Baghmara : बालू माफिया लोहापिट्टी नदी को खोखला कर रहे हैं. वे दिन-रात ट्रैक्टर, हाइवा से नदी का बालू ले जा रहे हैं. इससे वे तो मालामाल हो रहे हैं पर नदी उजड़ रही है. यह सब देखने वाला कोई नहीं है. बारिश के दिनों के लिए तस्कर बालू का स्टॉक यार्ड बना रहे हैं. लोहापिट्टी नदी का बालू प्रति ट्रैक्टर 4 हजार, प्रति हाइवा 15 से 18 हजार रुपए की दर से महुदा, बाघमारा, बोकारो, चास में बेचा जाता है. बालू के इस अवैध करोबार में सामान्य ही नहीं, बाघमारा के `बड़े लोग` भी शामिल हैं. महुदा थाना क्षेत्र के तेलमोचो- धनबाद मुख्य मार्ग पर छाताटांड के समीप जंगल की खाली जमीन पर तस्करों ने लगभग 20 हाइवा से अधिक बालू स्टॉक किया है. इसके अलावा भाटडीह में दर्जनों हाइवा बालू स्टॉक किया गया है. अवैध बालू पर सभी मौन हैं. बालू के अवैध खनन के बारे में महुदा पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर कार्रवाई होती है. यह भी पढ़ें : आपसी">https://lagatar.in/giridih-violent-clash-between-two-parties-in-mutual-dispute-6-injured-including-two-women/">आपसी
विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो महिलाओं समेत 6 घायल [wpse_comments_template]
बाघमारा : जंगल में बालू जमा कर रहे हैं तस्कर

Leave a Comment